कास्टिंग काउच आपने भी यह नाम कई बार सुना होगा बहुत सारी एक्ट्रेस , मॉडल्स ,न्यू कमर एक्ट्रेस अक्सर इस चीज का शिकार हुई है अब हाल ही में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस Isha Koppikar ने भी यह खुलासा किया की वो जब इंडस्ट्री मैं नयी नयी थी .तब उन्होंने इस भयावाह दर्द को झेला था।
“अकेले आना ड्राइवर का मत लाना” Isha Koppikar ने किया बड़े एक्टर्स का खुलासा. Sad Reality Of Bollywood
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस Isha Koppikar ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब मैं 18 साल की थी. तब मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। और जब मैं 23 साल की हुई तो. बॉलीवुड के एक बहुत बड़े एक्टर ने अकेले मिलने बुलाया उसके मैनेजर ने मुझे कहा की आप “अकेले आना ड्राइवर को मत लाना” .आपको बताते चले की ईशा एक बहुत ही सफल एक्ट्रेस रही है इन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपना अहम किरदार निभाया है ।इनकी पहली हिंदी फिल्म फिजा थी. जिसमें उनके अपोजिट रितिक रोशन देखे थे। Isha Koppikar ने कृष्णा कॉटेज . पिंजर , एलओसी कारगिल जैसी फिल्मों में अहम् और लीड रोल किए हैं।
किंग खान के साथ डॉन मूवी में भी नजर आ चुकी है।
आपको बता दे isha ने बॉलीवुड के बादशाह किंग खान के साथ भी काम किया है.
इसके अलावा उन्होंने डांस नंबर में “खल्लास “नाम से एक डांस सॉन्ग किया है जो की काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था।
Isha Koppikar ने इंटरव्यू में बताया की शुरुआती दिनों में उन्हें काम के लिए कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था यह बताते बताते ईशा की आंखों से आंसू निकलने लगे उन्होंने कहा की फिल्म इंडस्ट्री में आप एक्ट्रेस के तौर पर कुछ भी नहीं कर सकती .आपको काम मिलना न मिलना एक्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के हाथ में होता है और इसके बदले मैं आपसे कुछ भी डिमांड कर सकते हैं कुछ भी मतलब कुछ भी।
उन्होंने बताया कि मेरे साथ की बहुत सारी एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ दी है. जब मुझे पता चला की काम के बदले आपको एक्टर के साथ फ्रेंडली होना पड़ेगा तो यह सुनकर मेरे पाँव तले से जमीन खिसक गयी मुझे लगा इस इंडस्ट्री में टेलेंट काम आता होगा मगर नहीं ऐसा नहीं है .अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आपको बिना किसी शर्त के आपको काम मिल सकता है अन्यथा आपको वो सब करना पड़ेगा जिसकी आप कल्पना भीं नहीं कर सकते।
Isha Koppikar उन दिनों को याद करके भावुक होने लगी उन्होंने बताया कि जब मैं नई-नई थी इंडस्ट्री में तो एक्टर डायरेक्टर और उनकी सेक्रेटरी अनुचित तरीके से मेरा हाथ दबाते थे वह कहते थे कि आपको हीरो के साथ दोस्ती करनी पड़ेगी. काम में तो आपको हीरो छुएयेगा ही ये सब सुनकर मुझे बहुत बुरा फील होता था किसी तरेह से मैंने अपने जमीर को जिन्दा रखा और में इंडस्ट्री में बिना किसी की मदद के आगे बढ़ पायी हाँ में एकता कपूर का धन्यवाद करना चाहुंगी जिन्होंने मुझे सख्त रहना सिखाया वरना में बहुत मिलनसार थी जिसकी वजेह से लोग मुझे उपलब्ध समझते थे।
इंडस्ट्री के लोग बहुत ही गंदे तरीके से मेरा हाथ दबाते थे कई बार मेरा सेट पर झगड़ा भी हुआ . उसका नतीजा ये हुआ की मुझे काम मिलना लगभग बंद हो गया शुरुवाती टाइम मैं मैंने साउथ सिनेमा में काम किया था.मैंने वहीं जाना बेहतर समझा और वापस साउथ इंडस्ट्री की और रुख कर लिया। जिसके बाद वहाँ से मुझे कुछ छोटे मोटे रोल ऑफर होने लगे मैंने बिना कुछ सोचे समझे सबको हाँ कर दिया क्योकि में अब अपनी शर्त पर काम नहीं कर सकती थी मुझे अपना घर भी तो चलाना था . लेकिन टाइम बीता अब में वापस बॉलीवुड में आई हूँ और अच्छे प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहीं हूँ अब मैं साउथ और बॉलीवुड दोनों मैं एक्टिव हूँ लेकिन हाँ में ये कहना चहाती हूँ बॉलीवुड में कास्टिंग काउच जैसी चीजे होती है जिसके बिना न्यू एक्ट्रेस को काम मिलना बहुत मुस्किल है
You May Also Like This > श्रद्धा कपूर ने तोड़े करोडो दिल
Do not forgot follow on fb > https://https://www.facebook.com/profile.php?id=61561023581501