- संसद में पहले दिन ही नाराज दिखे नए नवेले अध्यक्ष ओम बिरला
18 वीं लोकसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं देश को नई सरकार भी मिल गई है अब बारी थी लोकसभा को चलाने के लिए उसके अध्यक्ष के चुनाव के बीजेपी के सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष का पद मिला है उन्हें ध्वनि मत से एक स्वर में सभी ने अपना अध्यक्ष माना है राहुल गांधी और पीएम मोदी खुद उनका आसान तक लेकर गए ओम बिरला को पीएम मोदी योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बधाई दी है ओम बिरला के लिए पहला दिन मिला जुला रहा पीएम मोदी ने उनकी मुस्कान की तारीफ की वही एक समय ऐसा भी है जब वह नाराज दिखे
जब ओम बिरला हुए नाराज
दरअसल कुछ सांसद बार-बार खड़े होकर बोल रहे थे कई बार अनुरोध करने पर भी वह अध्यक्ष की बात नहीं मान रहे थे यह देखकर ओम बिरला नाराज हो गए उन्होंने कहा समस्त मान्य गण जब स्पीकर अपनी सीट से खड़ा हो जाता है तो बाकी के सदस्यों का यह कर्तव्य है कि वह अपनी सीट पर नीचे बैठ जाए इसे संसद की शोभा बनी रहती है हम देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में रहते हैं पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही होती है हमारा किया गया कृत्य देश-विदेश में देखा जाता है और हमें इस चीज से जज किया जाता है तो मैं आपसे कहना चाहूंगा मैं आज पहली बार बोल रहा हूं और आप अगले 5 वर्ष तक मुझे यह कहने का अवसर दोबारा नहीं देंगे और संसद की गरिमा बनाए रखेंगे
इतना कहने के बाद ओम बिरला ने असदुद्दीन ओवैसी को संबोधन के लिए बुलाया असदुद्दीन ओवैसी ने भी ओम बिरला को बधाई दी और उन्होंने कहा माननीय अध्यक्ष जी आप इस सदन के संरक्षक है कृपया कर छोटे दलों को भी अपनी बात कहने का अवसर प्रदान करें और मैं सरकार से गुजारिश करूंगा कि वह उपसभापति का पद भरकर आपके काम के बोझ को कम करें अब यह वह संसद नहीं है कि जिस पर भाजपा दबाव डाल सकती है इस संसद का चरित्र अब बदल गया है
यह भी पढ़े = तमिलनाडु में हुआ अबतक का सबसे बड़ा शराब कांड https://surl.li/urlsc