9 साल में इतनी बदल गयी ‘बजरंगी भाईजान
9 साल में इतनी बदल गयी| 16 साल की हुई मुन्नी : जी हाँ हम बात कर रहे हैं 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्शाली मल्होत्रा की , जिनके बारे मैं सलमान खान ने भी कहा था की एक दिन तुम मुझसे बड़ी स्टार बनोगी।
फिल्म बजरंगी भाईजान को आये हुए 9 साल में इतनी बदल गयी इसमें मुन्नी का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट हर्शाली मल्होत्रा अब काफी बड़ी हो गयी है । हर्शाली उन चुनिन्दा चाइल्ड आर्टिस्ट में से है जिन्हें मोजुदा दौर में काफी सफलता मिली हालांकि वेह अब बड़ी हो गयी हैं और बजरंगी भाईजान के बाद उन्हें बॉलीवुड में अबतक कोई अच्छे ऑफर नहीं मिले हैं हर्शाली अब बड़ी हो चुकी है और उनका लुक्स पहले से ज्यादा काफी ज्यादा बदल चूका हैं।
ऑफर आ रहे है लेकिन अच्छे रोल नहीं मिल रहे है
newsitan.com को दिए अपने इंटरव्यू में हर्शाली ने बतया की उनको फिल्मो ,टीवी ,और ओटीटी के बहुत सरे ऑफर मिल रहे हैं लेकिन, उनमे वो बात नहीं की मे उन ऑफर को हाँ कर दू। में चाहती हूँ की में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लू जो मेरे काम में आगे जा कर मुझे सोचने पर मजबूर करे भले कुछ टाइम बाद अच्छा रोल मिले में इन्तजार कर कर लूँगी लेकिन एक खराब ऑफर की वजह से में अपने कैरियेर को खराब नहीं करना चाहती में चाहती हूँ की मेरे काम को फिल्मों मैं नोटिस किया जाय।
मार्शल आर्ट सीख रही हूँ, साथ ही साथ एक्टिंग ट्रेनिंग भी ले रहीं हूँ
मुन्नी ने बताया में आगे चलकर एक्ट्रेस ही बनना चाहती हूँ । मैंने अभी से एक्टिंग क्लासेज ज्वाइन कर ली है साथ ही साथ मैं मार्शल आर्ट भी सीख रही हूँ । में एक्टिंग ट्रेनिंग से खुद को ग्रूम करुँगी। फ़िलहाल में एरोबिक्स भी कर रही हूँ। खुद को फिट रखने के लिए में बाहर का खाना अवॉयड करती हूँ
रील्स बनाना पसंद इंस्टाग्राम पर है काफी एक्टिव
लॉकडाउन के वक़्त हर्शाली ने काफी रील्स बनाये जो की काफी पोपुलर हुए आज इंस्टाग्राम पर हर्शाली के 35 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं जो की उनकी रील्स को काफी ज्यादा पसंद करते हैं
सलमान खान आज भी मुझे सुपरस्टार ही कहते हैं
हर्शाली ने बतया की में सलमान खान की तरह सुपरस्टार बनना चाहती हूँ । में जब भी सलमान अंकल से मिलती हूँ तो उनको कहती हूँ की सलमान अंकल में भी आपकी तरह सुपरस्टार बनना चाहती हूँ क्या आप मुझे बनाओगे? तो वो कहते है की तुम मुझसे भी बड़ी सुपरस्टार बनोगी जोकि मुझे बहुत मोटीवेट करता है । में जब भी सलमान खान अंकल को बर्थडे या किसी फेस्टिवल पर उन्हें विश करती हूँ तो वो उधर से बोलते हैं की बोलो मेरी सुपरस्टार ‘
कई धारावाहिक में काम कर चुकी हैं हर्शाली
वर्ष 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाई जान के बाद हर्शाली की झोली में एक और बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में आया था। जी हाँ हर्शाली ने अर्जुन रामपाल के साथ 2017 में भी काम किया है।
इसके अलावा इन्होने कबूल है, लोट आओ तृषा ,सावधान इंडिया , सबसे बड़ा कलाकार जैसे धारावाहिकों में भी काम किया हैं ।
पुरूस्कार
हर्शाली को बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स , स्टार गिल्ड्स पुरूस्कार , स्टारडस्ट पुरूस्कार, स्क्रीन पुरूस्कार, जी सिने अवार्ड्स प्राप्त हुए है जोकि उनकी काबिलियत को दर्शाता है ।
यह भी पढ़े – सोनाक्षी सिन्हा को भारी पड़ रही उनकी शादी comment section किया बंद