पाकिस्तान मैं फिर टूटे टीवी । टी 20 वर्ल्ड कप में खत्म हुआ सफ़र

पाकिस्तान मैं फिर टूटे टीवी । टी 20 वर्ल्ड कप में खत्म हुआ सफ़र

पाकिस्तान मैं फिर टूटे टीवी । टी 20 वर्ल्ड कप में खत्म हुआ सफ़रबारिश के कारण हुआ पाकिस्तान को बहुत बड़ा नुकसान। जी हां हम बात कर रहे है T 20 world cup की जिसमे कल रात खेला जाने वाला U.S.A और आयरलैंड के बीच क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। इससे पाकिस्तान के सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है क्योंकि दोनो टीमों को बारिश के कारण हुए रद्द मैच के लिए 1/1 अंक दिया गया गया है जिससे U.S.A  सुपर 8 में पहुंच गई है । इसी के साथ USA की टीम ने इतिहास रच दिया है। ज्ञात हो U.S.A पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है और इस नई नवेली टीम ने अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज कर अपने इरादे दर्शा दिए थे। और तो और दुनिया में सबसे खतरनाक माने जाने वाले बोलिंग लाइनअप वाले देश यानी के पाकिस्तान को बहुत बुरी तरह हराया था । वही बात करे भारत के साथ हुए मैच की तो वहां भी भारत भले ही जीत गया हो. लेकिन उसे जितने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे ।भारत के टॉप ऑर्डर को मात्र 10 रन पर आउट कर दिया गया  था जहा बड़े से बड़े देश के गेंदबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट लेने के लिए तरस जाते है वहां इस नई नवेली टीम ने न सिर्फ इनके विकेट लिए बल्कि 110 रन के टारगेट को बचाने के लिए लगभग 18 ओवर गेंदबाजी भी की अब आप सोच सकते हो क्या  भविष्य है इस यूएसए की टीम का .

विराट कोहली को जीरो रन पर आउट करना कोई छोटी बात नही। जब वर्ल्ड कप शुरू हुआ तब सब ये समझ रहे थे की यूएसए की टीम क्या ही कर लेगी और वो अपने लीग मैच में ही बाहर हो जायेगी मगर इस टीम ने बड़ी से बड़ी टीम को हरा कर ये साबित कर दिया की ये क्रिकेट है यहां पुराना नया कोई मायने नहीं बस आपके पास जज्बा होना चाहिए फिर आपके सामने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज क्यों न खड़े हो उसको भी आप शून्य पर आउट कर सकते हो । यूएसए भले ये वर्ल्ड कप न जीते लेकिन इस टीम का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में है । अब देखना ये होगा की यहां से आगे का सफर इस वर्ल्ड कप में ये टीम कैसे करती है क्या ये इतिहास में अपना नाम दर्ज करा सकतीं है वर्ल्ड कप को जीत कर या फिर सुपर 8 के सफर में ही ये बाहर  हो जायेगी क्योंकि अभी तक इसका सामना ऑस्ट्रेलिया टीम से नही हुआ है असली परीक्षा उसी के सामने होगी जिस टीम ने खराब पिच पर भी 190 के आस पास रन बनाए हो तो सोचो वो क्या कर सकती है एक बात तो  पक्की है फाइनल खेलने वाली एक टीम तो ऑस्ट्रेलिया पक्की  है अब बाकी की दूसरी टीम कौन होगी ये तो देखने वाली बात होगी वैसे भी इस वर्ल्ड कप में बहुत उलटफेर हुए है छोटी छोटी टीम ने बड़ी बड़ी टीम को हराया है जिससे कौन फाइनल में होगा ये कहना थोड़ा मुश्किल लग रहा है बहरहाल जो भी हो एक बात तो साफ हो गई आईपीएल के टाइम जो बल्लेबाज 300 रन  तक बना रहे थे और बॉलर को बेहूदा तरीके से धो रहे थे असली परीक्षा उनकी यूएसए की पिच पर हुई है और वापस क्रिकेट की जीत हुई है अगर सिर्फ बैट्समैन के लिए ही सब सुविधा होगी तो बॉलर कहा जायेगे एक बात माननी चाहिए की क्रिकेट सिर्फ बैट बैट का ही गेम नहीं है उसमे बॉल भी होती है ।

ऑस्ट्रेलिया को छोड़ दिया जाए तो कोई भी टीम ऐसी नही लगी जो इस पिच पर डटकर खड़ी हो और बॉलर का सामना किया हो । ये वर्ल्ड कप काफी रोमांचक होता जा रहा है

बात करें पॉइंट टेबल की तो  ऐसा पहली बार हुआ  है जब किसी T20 वर्ल्ड कप मैं 20 टीम  ने हिस्सा लिया हो ! इस बार 4 ग्रुप बनाये गए है a.b.c.d प्रत्येक ग्रुप मैं 5/5 टीम हैं !

ग्रुप A  की बात करे तो इसमें इंडिया, अमेरिका ,पाकिस्तान, कनाडा ,आयरलैंड है जिसमे से टीम इंडिया ने 3 मैच जीतकर सबसे टॉप पर जगह बनाई हुई है । वहीं बात करे अमेरिका की तो इसने अपने कोटे के चार मैच खेलकर २ में जीत और 1 मैच हारकर तथा 1 ड्रा करके पॉइंट टेबल पर दुसरे स्थान पर मोजूद है ।

ग्रुप B मैं ऑस्ट्रलिया अपने तीनो मैच जीतकर टॉप पर बना हुआ  है उसके साथ ग्रुप बी मैं स्कॉटलैंड सुपर 8  में हैं

वहीं बात करे ग्रुप C  की  तो यहाँ पर अफगानिस्तान अपने कोटे के 3 जीतकर शीर्ष पर हैं वहीं दुसरे नंबर वेस्टइंडीस

ग्रुप डी की बात करें तो साउथ अफ्रीका अपने 3 मैच जीतकर टॉप पर है वहीं ग्रुप d  मैं दुसरे नंबर पर बांग्लादेश काबिज हैं।

तो अब इन्ही 8  टीमों के बीच सुपर 8 के मुकाबले खेले जायेंगे ।

सुपर 8  फेज 19  जून को एंटीगुआ में शुरू होगा

सुपर 8 का प्रारूप : सुपर ८ स्टेज मैं , टीमों को चार /चार के 2 समूहों मैं बांटा जायेगा । जिसमे से प्रत्येक समूह में से टॉप 2  टीम सेमीफायनल मैं पहुंचेगी । 2 सेमीफायनल मैचों के बाद , जितने वाली टीम फाइनल मैं प्रतिस्पर्धा करेंगे। टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जून को होना तय हैं

  • Lucky Prajapati

    hello everyone lucky prajapati this side i'm the owner this website stay touch with us

    Related Posts

    कल्की मूवी के राइट्स खरीदने को मची होड़ निर्माता ने रखी शर्त

    ‍ जब से थिएटर में कल्की 2898 AD रिलीज हुई है तब से दर्शकों में इसका जुनून सर चढ़कर बोल रहा है फिल्म रिलीज होने के पहले दिन कई  रिकॉर्ड…

    Continue reading
    सोनाक्षी सिन्हा को भारी पड़ रही उनकी शादी comment section किया बंद

    सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल की शादी की चर्चा की खूब धूम है साथ-साथ इन दोनों के साथ जो एक नाम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कल्की मूवी के राइट्स खरीदने को मची होड़ निर्माता ने रखी शर्त

    कल्की मूवी के राइट्स खरीदने को मची होड़ निर्माता ने रखी शर्त

    सोनाक्षी सिन्हा को भारी पड़ रही उनकी शादी comment section किया बंद

    सोनाक्षी सिन्हा को भारी पड़ रही उनकी शादी comment section किया बंद

    वायरल हुआ दिल का डाईग्राम Viral Student Heart Diagram

    वायरल हुआ दिल का डाईग्राम Viral Student Heart Diagram

    संसद में  पहले दिन ही नाराज दिखे नए नवेले अध्यक्ष ओम बिरला

    संसद में  पहले दिन ही नाराज दिखे नए नवेले अध्यक्ष ओम बिरला

    One Plus Nord 3 मोबाइल 20000 से भी कम कीमत में लांच हुआ

    One Plus Nord 3 मोबाइल 20000 से भी कम कीमत में लांच हुआ

    अब पेपर लीक हुआ तो खैर नहीं लग सकता है 1 करोड़ का जुर्माना

    अब पेपर लीक हुआ तो खैर नहीं लग सकता है 1 करोड़ का जुर्माना