दिल का डाईग्राम हो रहा है जमकर वायरल फंक्शन में बता दिए लड़कियों के नाम
यह जमाना सोशल मीडिया का है आए दिन कुछ ना कुछ इस पर वायरल होता ही रहता है अब ताजा मामला जो है वह एक स्टूडेंट का है उसने दिल का डाईग्राम बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया लेकिन उसने दिल के पार्ट के नाम पांच लड़कियों के नाम पर रख दिए जिससे यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है आपको पता ही है यह सोशल मीडिया का जमाना है यहां पर आए दिन कुछ ना कुछ अजीब तरीके की पोस्ट वायरल होते ही रहती है लोग उनके साथ क्रिएटिविटी भी दिखाते हैं
ऐसे ही एक फोटो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है यह किसी एग्जाम की आंसर शीट बताई जा रही है जिसमें स्टूडेंट को दिल का डायग्राम बनाने के लिए कहा गया है और साथ ही साथ दिल के पार्ट्स के फंक्शन के नाम भी लिखने को कहा गया है इस पर स्टूडेंट ने बहुत ही क्रिएटिविटी दिखाकर दिल का डायग्राम तो काफी सुंदर बनाया है लेकिन उसने पार्ट्स के नाम के जगह हरिता,प्रिया, पूजा, रूपा नमिता आदि लड़कियों के नाम लिख दिए स्टूडेंट यही नहीं रुका उसने इन लड़कियों के नाम के आगे यह भी बताया कि उसके जीवन में इन लड़कियों के क्या-क्या रोल है स्टूडेंट के फोटो तो काफी अच्छी थी लेकिन बाकी का जो उसने लिखा इसी के आधार पर टीचर ने उस बच्चे को अपने पेरेंट्स को बुलाने के लिए कहा है और साथ ही साथ 10 में से 0 नंबर भी दिए हैं
यह भी पढ़े= अब पेपर लीक हुआ तो खैर नहीं https://shorturl.at/9nN2E