जब से थिएटर में कल्की 2898 AD रिलीज हुई है तब से दर्शकों में इसका जुनून सर चढ़कर बोल रहा है फिल्म रिलीज होने के पहले दिन कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है अब फिल्म को ott पर रिलीज करने के लिए एक ट्विस्ट सामने आया है इसमें दो बड़ी कंपनियां आपस में लड़ रही है राइट्स खरीदने के लिए कल्की मूवी ने रिलीज होते ही बता दिया कि भारतीय सिनेमा विश्व में कभी भी कुछ भी कर सकता है ओपनिंग डे पर ही इस मूवी ने जबर्दस्त कमाई करके सिनेमा जगत में भूचाल ला दिया है देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में यह कमाई बरकरार रह पाती हैं या नहीं और यह मूवी कितनी ऊंचाइयों को छू पाएगी इसी के बीच इस फिल्म कोott पर रिलीज की चर्चा काफी तेज हो चुकी है दरअसल दर्शकों का एक बहुत बड़ा समूह मूवी का ott पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करता है
Ott राइट्स के लिए मची होड़
हालांकि कल्की मूवी के निर्माता ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है
लेकिन सूत्रों की माने तो दो बड़ी कंपनियां इसके डिजिटल राइट्स खरीदने में कामयाब रही है
लेकिन निर्माता की एक शर्त है कि यह कंपनियां रिलीज के 2 महीने तक इनको ott पर रिलीज नहीं कर सकेंगे
आखिर कौन है वह जिन्हें मिला है हिंदी ott राइट्स
सूत्रों की माने तो नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम ने इस मूवी पर अपना हक जमा लिया है नेटफ्लिक्स ने 175 करोड रुपए में राइट्स खरीदे हैं जबकि अमेजॉन प्राइम ने 200 करोड रुपए में इस मूवी के ott राइट्स खरीदे हैं हालांकि अभी निर्माता का इस पर आधिकारिक बयान सामने आना बाकी है
कल्की मूवी में है स्टारों की भरमार
कल्की एक मेगा बजट मूवी है इसमें दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन प्रभास दिशा पटानी और कमल हसन ने लीड रोल निभाए है
इसके अलावा विजय देवकोंडा सलमान खान मृणाल ठाकुर इन्होंने भी इस फिल्म में कैमियो रोल निभाया है यह मूवी पौराणिक कथाओं और आज की साइंस फिक्शन का मिश्रण है
यह भी पढ़े = सोनाक्षी को शादी पड़ी महंगी😱 https://shorturl.at/a4yI1